मालनपुर में भाजपा मण्डल समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 17 सितम्बर। मालनपुर में भाजपा मण्डल समिति की बैठक की आयोजित गई, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर पौधारोपण किया गया।
मालनपुर नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को भोपाल में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को लेकर मण्डल अध्यक्ष ने क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक नगर परिषद सभागार में आयोजित की। जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। उसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार के 73वें जन्म दिवस पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी भिण्ड जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व सरपंच मालनपुर मेहताब सिंह गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोहद कमल सिंह तोमर, रामकुमार शर्मा किशनपुरा अटेर, ग्राम पंचायत लेहचूरा के सरपंच तहसीलदार सिंह बघेल, गिर्राज बैशांदर, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरार एवं नगर परिषद वार्ड क्र.नौ के पार्षद उदय सिंह कुशवाह, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सोना जैन, वार्ड क्र.14 के पार्षद पुत्र अमित जैन उर्फ रॉकी आदि लोग उपस्थित रहे।