अथिति विद्वानों ने अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 17 सितम्बर। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव के जनभागीदार/ स्ववित्तिय अतिथि विद्वानों ने कॉलेज के प्राचार्य आरके डावरिया को शनिवार को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अतिथि विद्वानों ने अपनी मांगें बताते हुए उन्हें पूरा कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री के नाम लिखे इस ज्ञापन में अतिथि विद्वानों की महापंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों को पूरा कराने की मांग की गई हैं। साथ ही बताया गया है कि महापंचायत में वेतन वृद्धि, अवकाश संबंधी लिए गए निर्णयों का लाभ जनभगीदार अतिथि विद्वानों को नहीं मिल रहा है, जिसे दिलाए जाने के लिए अतिथि विद्वानों ने एक मत होकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया।