भिण्ड, 16 सितम्बर। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर सट्टा लगवा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि यात्री प्रतीक्षालय के पास अडोखर मोड पर एक व्यक्ति सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 220 रुपए नगदी, एक लीड पेंसिंल व सट्टा अंक लिखी तीन पर्ची बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आमिर खां पुत्र भूरे खां उम्र 23 साल निवासी होरी मोहल्ला कस्वा अमायन बताया है। इसी प्रकार शा. अस्पताल के सामने खण्डा रोड अमायन से आरोपी राजेश पुत्र हरनाम जाटव उम्र 32 साल निवासी बडी पट्टी अमायन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 150 रुपए नगदी, एक लीड पेंसिल व सट्टा अंक लिखी दो पर्ची बरामद की हैं।