भिण्ड, 16 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बीटीआई रोड स्थित सीता नगर में एक विवाहित महिला के साथ छेडखानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 454 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय फरियादिया निवासी भदौरियन का पुरा थाना सुरपुरा, हाल बीटीआई रोड सीतानगर में किराये के मकान ने पुलिस को बताया कि गत 11 सितंबर को दोपहर में आरोपी त्रिलोक नरवरिया निवासी नई आबादी हाउसिंह कॉलोनी भिण्ड उसके घर आया, उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। तभी आरोपी ने बुरी नीयत से हाथ पकड कर छेडखानी की।