निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों अवकाश स्वीकृत कराएं

भिण्ड, 16 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। शेष अन्य कर्मचारियों के अवकाश का निराकरण कार्यालय प्रमुख अपने विभागीय स्तर पर करेंगे।

सिविल न्यायालयों में संचालित प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी एवं शा. अभिभाषक नियुक्ति हेतु अपर कलेक्टर अधिकृत

भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिला भिण्ड अंतर्गत सिविल न्यायालयों में संचालित प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी एवं शासकीय अभिभाषक नियुक्ति करने हेतु अपर कलेक्टर भिण्ड को अधिकृत किया है।

मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं

भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में दिव्यांगजनों हेतु वाधारहित मतदान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मूलभूत सुविधाएं कराई जाएंगी। मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर व्हीलेचयर, रेम्प, स्वयं सेवक, पानी, बिजली, क्यूलेस मतदान प्रक्रिया आदि की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए मतदान केन्द्रोंं पर सभी उपरोक्त व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।