शामावि कुम्हरौआ में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 14 सितम्बर। नवांकुर संस्था भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में सबको स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान अंतर्गत शा. माध्यमिक विद्यालय कुम्हरौआ में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ अंकिता चतुर्वेदी ने कहा कि ज्यादातर बीमारियां अस्वस्थकारी भोजन, प्रदूषित पानी से होती हैं। जिससे पेट में कृमि हो जाते हंै, जिन्हें मारने के लिए सभी बच्चों को जिनकी उम्र एक वर्ष से 19 वर्ष की है, एलवेंडाजोल की गोली खिलाना है। बच्चे स्वस्थ होगे तो हमारा देश स्वस्थ होगा। नवांकुर संस्था सचिव के सचिव शशिकांत शर्मा ने कहा कि जब भी खाना खाए पहले हाथ साबुन से धुले। सोच के बाद भी साबुन से हाथ धोना है। बच्चों को गोली बांट कर सामने खिलाई गई। प्रतिमा चौहान ने बच्चों को खेल खेल में स्वस्थ रहने के तरीके सिखाए। बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अंत में कार्यक्रम प्रभारी सरिता चौहान ने उपस्थिति जानो का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में परामर्शदाता संगीता अग्रवाल, शिक्षिका सरिता चौहान, प्रधानाध्यापक प्रतिमा चौहान, शिक्षिका प्रतिमा कुशवाह, अंकिता भदौरिया, माया शाक्य, संगीता तोमर, प्रियंका, बीरेन्द्र शाक्य आंगनबाडी कार्यकर्ता माधुरी तोमर, आशा कार्यकर्ता कुसमा, गिरजा एवं बच्चे उपस्थित रहे।