भिण्ड, 14 सितम्बर। अटेर विकास खण्ड के शा. उमावि ग्राम किशूपुरा में शासन के आदेशानुसार एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक व दो में पढऩे वाले छात्रों के माता पिता एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। मेले का शुभारंभ प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया।
मेले में छ: स्टाल लगाए गए थे, छात्रों द्वारा क्रमानुसार पंजीकरण, शारीरिक विकास, बौद्धिक बिकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना में बारी-बारी सभी स्टालों पर जाकर गतिविधि में सहभागिता की गई। उल्लासपूर्ण वातावरण में उत्साहित होकर छात्र-छात्राओं ने अपनी बारी का इंतजार कर गतिविधियों का आनंद लिया। छात्रों के पालकों ने विद्यालय में उपस्थित होकर मेले का आनंद का आनंद लिया और अपने बच्चों के शैक्षिक क्रियाकलाप भी देखे। तत्पश्चात छात्रों के रिपोर्ट कार्ड भी पालकों को दिए गए। कार्यक्रम में रेखा राजावत, करुणा जादौन, आरती का विशेष सहयोग रहा।