जेएसके किशूपुरा में शिक्षकों के एफएलएन मेला हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड, 14 सितम्बर। जनशिक्षा केन्द्र किशूपुरा में कक्षा एक व दो के छात्रों के एफएलएन मेले के आयोजन हेतु बैठक हुई। जिसमें प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह, सीएसी राधेश्याम शर्मा एवं उमेश पाठक के द्वारा कक्षा एक व दो को पढ़ाने वाले शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया गया एवं एफएलमेला से संबंधित जानकारी साझा की गई।

जिले के मतदान दल कर्मियों को कल तक दिया जाएगा प्रशिक्षण

भिण्ड। विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु मतदान कर्मियों पीओ/पी-1, पी-2 एवं पी-3 का प्रथम प्रशिक्षण 16 सितंबर तक दो पालियों में विधानसभावार दिया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भिण्ड का प्रशिक्षण शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में, विधानसभा अटेर का प्रशिक्षण नवीन आईटीआई भिण्ड में, विधानसभा क्षेत्र मेहगांव का प्रशिक्षण शा. महाविद्यालय मेहगांव में, विधानसभा क्षेत्र गोहद का प्रशिक्षण शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद एवं विधानसभा क्षेत्र लहार के मतदान दल कर्मियों का प्रशिक्षण आईटीआई लहार में दिया जा रहा। है। यह प्रशिक्षण 16 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान माताद में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और उसके संबंध में विस्तृत जानकारी मतदान कर्मियो को प्रदान की जा रही है ।