मुख्य मार्गों से होकर कलेक्टोरेट पर किया समापन
भिण्ड। अटेर रोड बडे हनुमान मन्दिर से आशीर्वाद लेकर मप्र पटवारी संघ की ओर से तिरंगा यात्रा की शुरुआत मंगलवार को की गई। वेतनमान, उपयुक्त संशाधन, समयमान और अन्य भत्तों को बढाए जाने को लेकर पटवारियों की ओर प्रदेश में 19 हजार पटवारी कलमबंद हडताल कर रहे हैं। शहर के मुख्य मार्गों से होकर कलेक्टोरेट परिसर पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल को ज्ञापन दिया।
पिछले 28 सालों से पटवारियों को एक ही वेतनमान 2100 दिया जा रहा है। हर बार सरकारों की ओर से आश्वासन दे दिया जाता है। उसके बाद मामला ठण्डे बस्ते में चला जाता है। इस बार पटवारियों की ओर से प्रदेश व्यापी कलमबंद हडताल की जा रही है। मप्र पटवारी संघ की हडताल पिछले दस दिनों से जारी है। अटेर रोड बडे हनुमान मन्दिर से तिरंगा यात्रा शुरू होकर अग्रसेन चौराहा, परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, बजरिया, माधवगंज हाट, जेल रोड, लहार रोड चौराहा से होकर कलेक्टोरेट ज्ञापन देकर समापन किया गया। रैली के दौरान मनीष शर्मा, संजय शर्मा , देवेश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, मणि चौहान, अर्चना भदौरिया, सीमा सिंह, ममता नरवरिया, संगीता भदौरिया, कौशल्या दोहरे, सुष्मलता, राजीव सिंह, मधुसूदन सिंह, जितेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, राहुल दुबे, ऋषभ शुक्ला, अनुराग त्रिपाठी सहित करीब तीन सैकडा पटवारी और कोटवार मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान कोटवारों का भी मानदेय बढाए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीतों पर पूरे जोश के साथ करीब तीन सैकडा से अधिक जिले के पटवारी और कोटवार इसमें शामिल हुए।
सहकारिता मंत्री को दिया ज्ञापन
तिरंगा यात्रा से पहले मप्र शासन के सहकारिता व लोकसेवा प्रबंधन के केबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया को मप्र पटवारी संघ की ओर से अपनी मांगो का ज्ञान दिया। उन्होंने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पटवारियों की मांगों को लेकर चर्चा करने की बात कही। मप्र पटवारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष मनीश शर्मा, सचिव जीवेेश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।