शिवराज भैया ने अपनी लाडली बहनों को दिया राखी का उपहार

जिले की दो लाख 81 हजार लाडली बहनों को मिला राखी का उपहार

भिण्ड, 27 अगस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में रक्षाबंधन के अवसर पर जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित ‘लाडली बहना सम्मेलन’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भिण्ड जिले के सभी विकास खण्डों एवं परियोजना स्तर पर जिले की लाडली बहनों ने देखा एवं सुना।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान प्रदेश की 1.25 करोड लाडली बहनों के खाते में रविवार को रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रुपए की राशि अंतरित की गई। जिसमें भिण्ड जिले की दो लाख 81 हजार लाडली बहनों के खाते में भी 250 रुपए राशि अंतरित की गई। इस प्रकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत अब राशि एक हजार से बढक़र 1250 रुपए प्रति माह हो गई है।

कार्यक्रम अंतर्गत जिले की लाडली बहनों ने लाडली बहना योजना की राशि बढऩे पर अपने प्यारे भैया मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त कर कहा कि आज शिवराज भैया ने अपनी लाडली बहनों को राखी का उपहार दिया है। रक्षा बंधन पर 250 रुपए की राशि खाते में आने से सम्मान और गर्व का अहसास हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज भैया ने सभी बहनों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। हम सभी बहनों को शिवराज भैया पर नाज है। इस उपहार के लिए हृदय से धन्यवाद।