भिण्ड, 27 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं एसडीओपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मेहगांव थाना पुलिस ने रेत से भरे चार टेक्टर-ट्रालियों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड गए ट्रेक्टर चालकों के विरुद्ध धारा 379, 414 एवं मप्र खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4(1)(ए)2ए, मप्र अवैध खनिज खनन व परिवहन भंडारण नियम 2006 की धारा 18(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना प्रभारी अशोक तिवारी को रविवार को जरिए मुखविर सूचना मिली कि मौ रोड कोंहार पेडा पर रेत से भरे चार टैक्टर मेहगांव की ओर आ रहे हैं। जिस पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां रेत से ओवरलोड भरे चार ट्रेक्टर मौ रोड से आ रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड लिया। पकड गए ट्रेक्टरों में स्वराज 735, महेन्द्रा 575, महिन्द्रा 575, स्वराज 735 बिना नंबर के हैं। इसके अलावा टैक्टर चालक पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम बनीकापुरा, भारत पुत्र रामलखन बघेल उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र.14 माता वाली गली मेहगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मेहगांव अशोक तिवारी, एएसआई ओमप्रकाश मिश्रा, रामप्रकाश शर्मा, प्रधान आक्षक जितेन्द्र पाराशर, आरक्षक पदम सिंह, राघवेन्द्र तोमर, प्रदीप तोमर, हेमंत सिंह गुर्जर, अवधेश सिंह गुर्जर, सैनिक मुन्ना सिंह, केदार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।