बीएलओ से भी ले सकते हैं मतदाता जानकारी

शनिवार एवं रविवार को लगेंगे विशेष शिविर

भिण्ड, 23 अगस्त। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि कोई भी मतदाता बीएलओ के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुडा है या नहीं, देख सकता है। 31 अगस्त तक प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। अगस्त माह में 26 और 27 तारीख को विशेष शिविर लगाएं जाएंगे। सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र में आने वाले मतदाताओं के घर जाकर फार्म-6, 7 और 8 का आवेदन लेंगे।
उन्होंने ने बताया कि जो नागरिक एक अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जा रहे हैं। 31 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा। चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। नाम जुडने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित मतदाता का वोटर आईडी कार्ड दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।