विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु संयुक्त बैठक आयोजित
भिण्ड, 21 अगस्त। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एएसपी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विधानसभा स्तर पर वल्नरेवलटी मैंपिंग तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की जानकारी तैयार करने के पूर्व राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य सामंजस्य एवं समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की ग्राम/ उपग्राम क्षेत्रवार पहचान करना, अति संवेदनशीलता उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की पहचान करन उनके विरुद्ध निवारक कार्रवाई करने, वल्नरेविलटी एवं क्रिटिकल की जानकारी में संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक से सटीक जानकारी प्राप्त कर पहचान करने, राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अधिक से अधिक अपने पडोसी प्रदेश के अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग करें, बॉर्डर बैठक थाना स्तर, तहसील स्तर एवं अनुभाग स्तर से भी आयोजित कर अपराधिक व्यक्तियों की जानकारी का आदन-प्रदान कर समुचित जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए।
भिण्ड जिले में कुल 1476 मतदान केन्द्र हैं। निर्देशानुसार 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों या इससे भी अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग कराए जाने के निर्देश हैं, ऐसी स्थिति में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण कर चिन्हांकन करने, विधानसभा एवं अन्य जिले के बोर्डर से लगे हुए मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची की गहन जांच करने, विधानसभा एवं जिला स्तर पर पुलिस बल रुकने के लिए स्थान का चयन कर अधिग्रहित की कार्रवाई करने, रुकने के स्थान पर समुचित व्यवस्था करने, अवैध शराब के संबंध में पुलिस एवं आवकारी अधिकारी को कार्रवाई करने, सोशल मीडिया पर डाले जाने वाली पोस्टों पर नियंत्रण रखना एवं भडकाऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्तियों को चिंहित कर ग्रुप एडिमिन पर भी कार्रवाई करने, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने निर्देश दिए गए।
उन्होंने उक्त कार्रवाईयों हेतु राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को समस्त जानकारी अपर जिला दण्डाधिकारी एवं नोडल अधिकारी कानून व्यवस्था को संग्रहित करने के लिए कहा।