बुलेरो में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त

भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्र में अमायन रोड पर बुलेरो वाहन में अवैध रूप से विक्रय हेतु भरकर ले जाई जा रही शराब को मेहगांव पुलिस ने मय वाहन जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मेहगांव थाना पुलिस को शनिवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के अमायन रोड से होकर अवैध रूप से विक्रय हेतु बुलेरो वाहन में शराब भरकर ले जाई जाने वाली है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घेराबंदी की और सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्र. एम.पी.31 सी.ए.0621 को आते ही उसे घेरकर पकड लिया। साथ ही वाहन चालक गजेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव निवासी वार्ड क्र.एक कस्बा एवं थाना मौ को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बुलेरो में 20 पेटी अवैध देशी शराब पाई गई। पकडी गई शराब की कीमत 65 हजार रुपए एवं बुलेरो वाहन की कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।