भिण्ड, 20 अगस्त। नगर परिषद मालनपुर द्वारा नगर कीं गलियों में नालियों का निर्माण कराए जाते हैं, लेकिन ठेकेदार और नगर परिषद अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य इतना घटिया कराया जाता है कि आगे आगे निर्माण कार्य कराया जाता है और पीछे पीछे टूटने का सिलसिला शुरू हो जाता है। यही हाल वार्ड क्र.14 में 14 लाख रुपए की लागत से बन रहे नाले का है, जो कि पहली बारिश में ही नाले की दोनों तरफ की दीवाल गिर कर धराशाई होने लगी, जो कि कन्या शाला स्कूल से लेकर सरकारी हॉस्पिटल तक बनाया जा रहा है। नाला बनने से आस-पास रहने वाले लोग काफी उत्साहित थे, लेकिन नप की 14 लाख की लागत से घटिया निर्माण करने के कारण नाले के दोनों तरफ खडी दीवारें महज सात-आठ दिन में टूटकर गिरने से धराशाई हो गई। इस नाले के घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय पत्रकारों द्वारा लोगों के कहने पर उनके नाले में हो रहे भ्रष्टाचार घटिया निर्माण के बारे में खबरें कई बार प्रकाशित कीं। नप द्वारा निर्माण कार्य कहने को तो इंजीनियर की देख-रेख में होता है पर लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य स्थल पर कभी इंजीनियर को नहीं देखा, जिस कारण ठेकेदार अपनी मनमर्जी से ही घटिया निर्माण कार्य सीमेंट की जगह गिट्टी का खाका मिक्स कर निर्माण कार्य में लगा रहे हैं। यही कारण है कि निर्माण कार्य घटिया हो रहा है फिर भी नप अधिकारियों व ठेकेदार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती।