ग्राम चोम्हों को मिली 35 करोड 95 लाख की लागत के सीएम राईज स्कूल की सौगात
भिण्ड, 17 अगस्त। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राईज स्कूल शुरू करना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐतिहासिक कदम है। सीएम राइज स्कूल आधुनिक पद्धति से अध्ययन-अध्यापन कार्य के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम सिद्ध होंगे। यह बात सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौम्हों में 35 करोड 95 लाख की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन के भूमिपूजन अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है, सर्व-सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। सीएम राइज स्कूल, स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, खेल-मैदान और अन्य सुविधाओं से युक्त होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 23 साल पहले स्कूल चलें हम अभियान की शुरूआत की थी, तब से यह अभियान निरंतर जारी है। शिक्षा के दरवाजे से दुनिया के सारे राज खुलते हैं। हम पढ़ें, आगे बढ़ें और सूरज सा चमकें, एकाग्रचित होकर पढ़ोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन विकास मूलक और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के पिछडे व्यक्ति तक पहुंचाकर उसे विकास की मुख्य धारा से जोडने का काम सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने गांव में मुहैया कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं को भी रेखांकित किया जिसमें मुख्य रूप से सडक, बिजली, पानी व खेती के क्षेत्र में हुए नवाचारों के संबंध विस्तार से जानकारी दी।
60 करोड 27 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने विकास खण्ड अटेर के गांवों में 60 करोड 27 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम पठा भदाकुर से सिहुंडा मार्ग में क्वारी नदी पर पुल एवं पहुंचमार्ग लागत 18 करोड 88 लाख का भूमिपूजन, अटेर-पोरसा रोड से नरीपुरा तक निर्मित मार्ग का लोकार्पण, ग्राम चौम्हों में सीएम राईज स्कूल लागत 35 करोड 95 लाख का भूमिपूजन किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौम्हो लागत तीन करोड छह लाख के भवन निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम कनैरा में अटेर-पोरसा मार्ग से बंगला का पुरा (रामभरोसे का पुरा) मार्ग निर्माण लंबाई 1.20 किमी लागत 116.31 लाख का भूमिपूजन, कनैरा-कछपुरा मार्ग से लाल का पुरा मार्ग लंबाई 0.40 किमी लागत 40.36 लाख का भूमिपूजन, ग्राम खडीत में मुख्य मार्ग से बघेलन का पुरा मार्ग लंबाई एक किमी लागत 80.53 लाख भूमिपूजन किया।