स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, तिरंगा रैली का हुआ आयोजन

भिण्ड, 15 अगस्त। आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर राज्य प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरभि मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। साथ ही उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण, अधिकारियों, अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारिय ने राष्ट्रगान गाया।
प्रधान जिला न्यायाधीश सुरभि मिश्रा ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखना और उनका पालन करना तथा साथ ही भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करना, उसे अक्षुण्ण रखना ही सर्वोच्च कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आह्वान किए जाने पर देश की रक्षा एवं सेवा करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है, जिसका निर्वहन उसे पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ करना चाहिए, जिससे देश प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता रहे।
इस अवसर पर एडीआर सेंटर भिण्ड में जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हिमांशु कौशल ने झण्डा बदंन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फूल अर्पित किए। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल भिण्ड हनुमंत बौहरे एवं जिला प्राधिकरण का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।