सहकारिता मंत्री आज विभिन्न ग्रामों करेंगे लोकर्पण एवं भूमिपूजन

भिण्ड, 15 अगस्त। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 19 अगस्त तक पांच दिवसीय प्रवास के दौरे पर पधार रहे हैं।
सहकारिता मंत्री 16 अगस्त को सुबह 10 बजे ग्राम सिहुंडा गौशाला पर सिहुंडा-कनावर मार्ग से सिहुंडा गौषाला मार्ग निर्माण लंबाई 0.90,0 लागत 120.87 लाख का भूमिपूजन, प्राथमिक सहकारी समिति सिहुंडा के 500 मि. टन क्षमता का नवनिर्मित गोदाम लागत 38.00 लाख का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे ग्राम कनावर में सीएम राईज स्कूल कनावर लागत 3311.00 लाख, ग्राम जिंद की गढिय़ा में दोपहर 12.30 बजे कनावर-पाण्डरी मार्ग (जिंद की गढिय़ा) से किन्नौठा पहुंच लंबाई 2.10 किमी लागत 194.50 लाख का भूमिपूजन, दोपहर 1.30 बजे ग्राम किन्नौठा में किन्नोठा-कनावर बझाई प्रधानमंत्री मार्ग से किन्नौठा पहुंचमार्ग लंबाई 0.50 लागत 54.40 लाख का भूमिपूजन, दोपहर तीन बजे ग्राम बगुलरी में रिदौली-बगुलरी के मुख्य क्वारी नदी पर जल मग्नीय पुल एवं पहुंच मार्ग लागत 1321.86 लाख का भूमिपूजन करेेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 17 अगस्त को सुबह 10 बजे ग्राम पठा भदाकुर में पठा भदाकुर से सिहुंडा मार्ग में क्वारी नदी पर जलमग्नीय पुल एवं पहुंच लागत 188.33 लाख का भूमिपूजन, दोपहर 12 बजे ग्राम नरीपुरा में अटेर-पोरसा से नरीपुरा निर्मित मार्ग का लोकार्पण, एक बजे ग्राम चौम्हो में सीएम राईज स्कूल चौम्हो लागत 3595.00 लाख का भूमिपूजन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौम्हो लागत 306.86 लाखके भवन निर्माण का भूमिपूजन, 2.30 बजे ग्राम कनैरा में भिण्ड अटेर पोरसा मार्ग से बंगला का पुरा (रामभरोसे का पुरा) मार्ग निर्माण लंबाई 1.20 किमी लागत 116.31 लाख का भूमिपूजन, कनैरा कछपुरा मार्ग से लाल का पुरा मार्ग लंबाई 0.40 किमी लागत 40.36 लाख का भूमिपूजन, शाम चार बजे ग्राम खडीत में खडीत मुख्य मार्ग से बघेलन का पुरा मार्ग लंबाई 1.00 किमी लागत 80.53 लाख भूमिपूजन करेंगे। 18 अगस्त को सुबह 11 बजे होटल विरासत में अटेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर तीन बजे ग्राम परा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परा के भवन निर्माण लागत 306.80 का भूमिपूजन, शाम चार बजे फूफ में विधायक कप 2023-24 के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सहकारिता मंत्री 19 अगस्त को सुबह 10 बजे ग्राम धरई में मुरलीपुरा मोड से धरई पहुंच मार्ग लंबाई 2.60 किमी लागत 214.43 लाख का भूमिपूजन, 11 बजे ग्राम देहरा में देहरा से बगुलरी पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 3.60 किमी लागत 331.10 लाख का भूमिपूजन, ग्राम स्यावली में दोपहर 12 बजे महेवा-बघेडी मार्ग से स्यावली पहुंचमार्ग निर्माण लंबाई 1.50 किमी लागत 139.80 लाख का भूमिपूजन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्यावली में नलजल योजना लागत 189.26 लाख का भूमिपूजन, दोपहर एक बजे ग्राम पाली में पाली से रामधुन सिंह का पुरा (धम्रसिंह का पुरा) गोअरखुर्द मार्ग निर्माण लंबाई 1.50 किमी लागत 139.61 लाख का भूमिपूजन, जलजीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली की नल-जल योजना लागत 132.04 लाख का भूमिपूजन, दोपहर दो बजे ग्राम मौरा पंचायत ग्राम सौरा में पावई-अंगदपुरा मार्ग से मौरा प्रधानमंत्री मार्ग तक मार्ग निर्माण लंबाई 1.45 किमी लागत 105.83 लाख का भूमिपूजन, तीन बजे ग्राम खडेरी में ग्राम अहरौली घाट से खडेरी का छोटापुरा मार्ग लंबाई 1.50 किमी लागत 113.14 लाख का भूमिपूजन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत खडेरी में नल-जल योजना लागत 102.62 लाख का भूमिपूजन करेंगे।