बाबा जनकराम ट्रस्ट द्वारा छात्रों को आज प्रदान की जाएगी छात्रवृत्ति

भिण्ड, 14 अगस्त। बाबा जनकराम ट्रस्ट द्वारा भिण्ड जिले के छात्रों के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। मेहगांव के गढ़ी गांव के निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बाबा जनकराम के पौत्र शहडोल संभाग आयुक्त राजीव शर्मा द्वारा हाईस्कूल एवं इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को एक वर्ष तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। 15 अगस्त को रमन सिंह यादव एवं नंदकिशोर जादौन को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर छात्रवृति प्रदान की जाएगी तथा आशा शर्मा, अर्जुन सिंह भदौरिया, अंजली कुशवाह, रुद्रेश सिंह, चेतन शर्मा, आयुषी जैन, प्रिंसी शाक्य तथा विश्वास तिवारी को मिशन स्वच्छ पार्क पर आयोजित कार्यक्रम पर प्रदान की जाएगी।
ट्रस्ट भिण्ड के छात्रों को देगा नि:शुल्क लाइब्रेरी की सुविधाएं
छात्रों के उपयोग के लिए बाबा जनकराम ट्रस्ट द्वारा एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी का प्रारंभ भी किया जा रहा है। जिसमें विश्व स्तरीय पुस्तकें एवं छात्रों के पढऩे की सुविधा के लिए वातानुकूलित कक्ष, आरओ का पानी उपलब्ध रहेगा।
बाबा जनकराम ट्रस्ट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस भव्य लाइब्रेरी का उदघाटन 15 अगस्त को दोपहर तीन बजे किरण निवास, वन खण्डेश्वर मार्ग पर ग्वालियर-चंबल संभाग आयुक्त दीपक सिंह द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात मिशन स्वच्छ पार्क, काली माता मन्दिर के बगल से गौरी किनारे पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बाबा जनकराम ट्रस्ट ने अधिक से अधिक संख्या में छात्रों एवं पालकों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।