कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

भिण्ड, 13 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में सभी की सहभागिता के लिए कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव, एसपी मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने अभियान की शुरुआत की। इसके लिए शा. मावि बुनियादी में स्काउट गाइड के बच्चों के साथ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने अंकुर अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।