शादी के नाम पर हड़पी रकम, जेबर लेकर भागी दुल्हन

दुल्हन सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

भिण्ड, 19 सितम्बर। शादी कराने के नाम पर ठगी करके तीन लाख रुपए हड़प लेने के मामले में ग्राम गिजुर्रा निवासी एक दंपत्ति, उसके बेटे एवं ससुराल से जेबर लेकर भागी दुल्हन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम लिलोई निवासी शिवकुमार उर्फ अंगद उम्र 29 साल पुत्र सियाराम का विवाह कराने के लिए मेहगांव के ग्राम गिजुर्रा निवासी उमा देवी और उसकी पति अरविंद तिवारी ने शिवकुमार के पिता से यह कहकर संपर्क किया कि वह अपनी बहन की लड़की से शिवकुमार की शादी करा देगी, क्योंकि उसकी उम्र बढ़ती जा रही है। इस बात पर युवक का पिता तैयार हो गया तो उमादेवी ने कहा कि उसकी बहन अकेली है और उसके पास पैसे नहीं है, इसलिए वह उसे शादी के खर्च के लिए तीन लाख रुपए नगद दे दें। जब यह सौदा पट गया तो उमा देवी एवं अरविंद सागर में रहने वाली मालती से मिले और उसकी लड़की पूनम की अच्छे घर में शादी कराने का प्रस्ताव रखा। जब वहां भी सहमति बन गई तो वह लोग पूनम को अपने साथ लेकर गिजुर्रा आ गए। इस दरम्यान कुछ समय बीत गया तो शिवकुमार के परिवारीजनों ने जल्द शादी कराने की बात कही। इसके बाद चार अप्रैल की शादी तय हो गई तो उमा एवं अरविंद ने अपने नाते-रिश्तेदारों को बुलाया और गिजुर्रा में बारात बुलाकर अरविंद के साथ धूमधाम से पूनम की शादी करा दी। इसके बाद पूनम करीब तीन महिने तक अपने पति के साथ ससुराल में रही। इस दरम्यान उमादेवी एवं उसके पति अरविंद ने पूनम को दो-तीन बार अपने घर गिजुर्रा भी बुलाया।
उमा एवं अरविंद ने पूनम को अपनी बहन की लड़की सावित करने के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कराकर वर पक्ष को गुमराह किया। उधर यह भी बताया गया है कि शादी के बाद तीन जून को पूनम का जन्मदिन भी उसकी ससुराल में मनाया गया था। जन्मदिन के करीब एक माह बाद पूनम छह तोला के जेबर लेकर उमा के घर पहुंची और वहां से वह सागर के लिए भाग निकली। इस मामले की शिकायत शिवकुमार ने मेहगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई। प्रकरण की जांच उपरांत पुलिस ने शिवकुमार उर्फ अंगद पुत्र सियाराम निवासी ग्राम लिलोई थाना गोरमी जिला भिण्ड की रिपोर्ट पर से शनिवार की रात उमा देवी शर्मा, अरविंद तिवारी, सोनू शर्मा एवं पूनम शर्मा निवासीगण ग्राम गिजुर्रा थाना मेहगांव के विरुद्ध भादवि की धारा 420, 294, 506, 34 के तहत अपराध क्र.467/21 दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।