मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंची दंदरौआ धाम

रामदास महाराज से लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 12 अगस्त। जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना आरती आकाश गुर्जर पुत्रवधु भागीरथ सिंह गुर्जर परिवार सहित शनिवार को दंदरौआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान के दरबार में पहुंचीं। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। रामदास महाराज ने सभी को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
महाराज से चर्चा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना आरती आकाश गुर्जर ने जिला मुरैना के ग्राम पिपरसेवा में संचालित दंदरौआ धाम आश्रम की शाखा की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता राजेश शुक्ला, उप सेनानी 14वीं वाहिनी ग्वालियर अमृत मीणा, भागीरथ सिंह गुर्जर, एसके सिंह धन्नू, रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, हरीओम बरुआ आदि मौजूद रहे।