पार्टी कार्यकर्ताओं की सहमति से ही चुनाव लड़ा जाएगा : गोस्वामी

माकपा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

मालनपुर। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की मालनपुर सेक्टर की बैठक मंगलवार को मित्तल फैक्ट्री में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बल्ली बाथम ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एवं माकपा के राज्य सचिव मण्डल के सदस्य भिण्ड जिले के प्रभारी रामविलास गोस्वामी ने कहा कि मैं यहां पर सिर्फ यह जानने के लिए आया हूं कि चुनाव पार्टी द्वारा लड़ा जाना चाहिए कि नहीं। आपकी सहमति से ही चुनाव लड़ा जाएगा क्योंकि माकपा भिण्ड जिले की गोहद विधानसभा सीट पर अपना प्रभाव रखती है। विगत चार-पांच विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा तीन चार बार गोहद नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर आसीन रही थी। इसलिए आज यह जानना जरूरी है कि जब इस तरह के हालात देश और प्रदेश के अंदर जनविरोधी नीतियां जब लागू की जा रही हैं, ऐसे समय में माकपा का विधानसभा में होना जरूरी है, क्योंकि नीतियां विधानसभा में बनती हैं। इसलिए इन नीतियों पर जनता के हित में नीतियां बनाने के लिए वहां पर माकपा का प्रतिनिधित्व होना आवश्यक है। सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर विधानसभा का चुनाव लडऩे की सहमति दी।
वरिष्ठ मजदूर नेता एवं सीटू के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि हम लाल झण्डे के लोग चुनाव में विश्वास नहीं रखते, क्योंकि जब तक इस व्यवस्था को नहीं बदला जाएगा तब तक जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता। लेकिन इस व्यवस्था के अंदर रहते हुए हम लोग चुनाव लडक़र अगर जीतते हैं तो हम जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि इस पूंजीवादी व्यवस्था के अंदर रहते हुए भी अच्छे काम किए जा सकते हैं, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था का प्रतिनिधित्व किया जा सकता है। बैठक को किसान नेता नारायण शर्मा और मजदूर नेता हरगोविन्द सिंह जाटव ने भी संबोधित किया। संचालन संचालन माकपा की क्षेत्रीय कमेटी के सचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर महिला समिति नेत्री अनीता गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, रनवीर सिंह कुशवाह, विनोद जादौन, लायकराम सिंह, ललिता देवी, राजेन्द्र जाटव, शीला माहौर, लक्ष्मी जाटव, श्रीलाल माहौर, रामगोपाल बाल्मीक, नाथूराम कुशवाह, धनीराम सिंह, लक्ष्मन सिंह कुशवाह, बादामी, बिमला, भारती, राजकुमारी गोस्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।