नवागत अटेर एसडीएम ने ली ब्लॉक अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

भिण्ड, 07 अगस्त। अटेर अनुभाग के नवागत एसडीएम विजय सिंह यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, जनपद एवं सामाजिक न्याय विभाग सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
नवागत एसडीएम विजय सिंह निर्देश देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट किया कि समस्त स्कूल निर्धारित समय पर खुलने चाहिए, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं शासन के निर्देशानुसार बच्चों को निर्धारित सिलेबस एवं मध्यान भोजन अनिवार्य रूप से मिलना मिलना चाहिए। साथ ही बीईओ एवं बीआरसी को निर्देशित किया कि सीएसी/बीएसी के निर्धारित भ्रमण प्रभावी रूप से स्कूलों में होने चाहिए, किसी भी लापरवाही के लिए संबंधित विभाग एवं अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाडियां समय पर खुलनी चाहिए एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ मुख्य रूप से लाडली बहना का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से सुनिश्चित हो, बच्चों को मीनू अनुसार नाश्ता एवं खाना मिले एवं एनआरसी में अति कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से भर्ती कराया जाए। शासन द्वारा निर्धारित आंगनवाडी सुपर वाइजर के प्रति माह के 15-20 प्रभावी भ्रमण सुनिश्चित हों।
उन्होंने कृषि विभाग से खाद वितरण की जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि प्राइवेट खाद वितरकों की दुकानों पर रेट चार्ट अनिवार्य रूप से लगी हो एवं उनकी स्टॉक पंजी संधारित होनी चाहिए। आगामी बैठक में खाद अधिकारी डाटा के साथ उपस्थित हो। राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि सीमांकन, नामांतरण व बंटवारे के प्रकरणों में जांच रिपोर्ट समय पर लगनी चाहिए एवं सीएम हेल्पलाइन का प्रभावी निराकरण हो किसी भी नागरिक को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। पंचायत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए संबल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ, वृद्धा पेंशन योजना में हितग्राही का समय पर पंजीयन एवं पेंडेंसी को समाप्त करना लाडली बालिकाओं की ईकेवाईसी सुनिश्चित करना इत्यादि महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पर स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस एवं शिक्षा विभाग रहेगी। संबंधित संस्थाओं के सतत निरीक्षण होंगे एवं लापरवाहों कर्मचारी एवं अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।