सिद्धेश्वर मन्दिर बाराकलां में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 07 अगस्त। विकलांग बल राज्य सचिव प्रो. सौरभ बघेल ने इस वर्ष पुन: 1101 पौधों का रोपण करने का संकल्प लिया है। उन्होंने सोमवार को बाराकलां गांव के सिद्धेश्वर शिव मन्दिर पर आधा सैकडा से अधिक पौधों का रोपण किया। वे लगातार दो वर्षों से स्वयं के खर्च से नि:शुल्क पौधारोपण करते आ रहे हैं। उनका पौधारोपण करने का स्थान अधिकतर विद्यालय, मुक्तिधाम एवं धार्मिक स्थल होते हैं। पौधारोपण करना उनका सबसे बडा शौक है। सौरभ बघेल एक दिव्यांग बंधु हैं, लेकिन उनके हृदय के अंदर प्रकृति एवं मानव प्रेम भरा है।
इस अवसर पर प्रो. सौरभ बघेल ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करते हैं, आज के समय में पेडों की लगातार कटाई के कारण हमें कई प्रकार की बीमारियों और अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है। वृक्षों की कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित और जलवायु परिवर्तन हो रही है, जिससे पृथ्वी पर संकट मण्डरा रहा है, इस संकट से बचने के लिए हमें वृक्षों की कटाई रोकनी है तथा अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना है। उन्होंने समस्त भारतीयों से अनुरोध किया है कि हम सभी साथी जन्मदिन या अन्य उत्सव पर कम से कम वर्ष में एक पौधा जरूर लगाएं, जिससे हम अपनी पृथ्वी को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त कर सकें। पौधारोपण कार्यक्रम में सिद्धेश्वर शिव मन्दिर के महंत, शिवराज बघेल, रामशेष बघेल, सुदामा कुशवाह, मोहित पाल, हरीओम राजावत, महेन्द्र दौहरे, पिंटू शर्मा, विपिन बघेल सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।