जनसंपर्क सहायक संचालक अरुण शर्मा को दी विदाई

जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारियों ने भेंट किया स्मृति चिन्ह

भिण्ड, 05 अगस्त। मप्र शासन जनसंपर्क विभाग भोपाल द्वारा सहायक संचालक अरुण शर्मा का स्थानांतरण जिला जनसंपर्क कार्यालय भिण्ड से संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल किए जाने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय भिण्ड के बाबू रघुवीर सिंह, विनोद यादव, कार्तिकेय त्रिपाठी, सुरेश सिंह, धर्मवीर सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी।
सहायक संचालक अरुण शर्मा ने दो जुलाई 2018 जिला जनसंपर्क कार्यालय भिण्ड में सहायक संचालक का पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने भिण्ड में पांच वर्ष से अधिक समय तक रहकर सफलतापूर्वक कार्य संपादित किया। शर्मा का प्रशासन, पत्रकारों एवं कार्यालय के कर्मचारियों के बीच अच्छा समन्वय रहा।