जेल के अंदर भी घुसा पानी
भिण्ड, 05 अगस्त। लहार में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात्रि में हुई तेज बारिश के चलते समूचे नगर में कई गलियों में बारिश का पानी घरों में भर गया है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। उधर उपजेल लहार के समूचे परिसर में दो से तीन फीट पानी भरा हुआ है, आरक्षकों के निवास क्वार्टर तक पहुंचने के लिए कहीं से रास्ता नहीं है, पूरा परिसर से पानी से घिर गया है और मेन रोड से जेल की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से पानी से जाम हो गया है। लोगों का पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है। उपजेल के चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई है।
रात्रि में हुई बारिश के कारण जेल के अंदर भी पानी भरा हुआ है, जिससे जेल कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है। प्रशासन इस ओर ध्यान दें और जेल परिसर के अंदर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। नगर के मुख्य बाजार में भी जगह-जगह गलियों में पानी भरा हुआ है। मुख्य बाजार की सडक बरसात के समय लबालब हो जाती है। नगर पालिका को पानी निकासी की उचित व्यवस्था कर आनी चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे।