प्राचार्य बोले- अधिकारियों को कर चुके हैं अवगत
आंगनबाडी केन्द्र भी हुआ पानी से लबालब
भिण्ड, 05 अगस्त। प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर जितनी गंभीर है और आए दिन प्रदेश के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रही है। वहीं दबोह क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा को गर्त में धकेलने से बाज नहीं आ रहे हैं। क्षेत्र में तीन दिन से हो रही बारिश से ग्राम पंचायत परैछा के प्राथमिक विद्यालय परिसर को पानी ने अपने आगोश में ले लिया है। विद्यालय में ऐसी कोई जगह नहीं बची है, जिसमें पानी न भरा हो। ऐसी परिस्थिति में बच्चे कहां बैठ कर अपना अध्ययन करें। ऐसा भी नहीं है कि इस भरे हुए पानी से बच्चे ही परेशान हों, वहां पदस्थ शिक्षक भी परेशान हैं। वहां बच्चों को बैठने की भी जगह नहीं बची है, जिसके कारण विद्यालय के छात्र खुले आसमान के नीचे बैठकर अध्ययन करने के लिए मजबूर है।
वहीं इस विद्यालय परिसर में बने आंगनबाडी केन्द्र में भी पानी भरने से वह भी पूर्ण रूप से बंद है। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने विद्यालय के ऑफिस, क्लॉस रूम, रसोई में पानी भरा है, बल्कि विद्यालय के सामने कीचड युक्त रास्ता होने की वजह से छात्र-छात्राओं को विद्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। विद्यालय में पानी भरने से वहां रखा फनीचर भी खराब होने की स्थिति में पहुच गया है। यहां बता दें कि गांव परेछा में स्थित प्राथमिक विद्यालय काफी पुराना बना हुआ है, जो जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गया है। वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालय के पीछे एक तालाब भी है पर गांव में पानी निकासी के लिए समुचित व्यवस्था न होने से गांव का पानी विद्यालय परिसर में भर जाता है।
गौरतलब बात यह है कि विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया है पर आज तक शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते आज भी विद्यालय के छात्र-छात्राएं पढऩे से वंचित हैं। वहीं ग्राम वासियों ने बताया कि विद्यालय में करीब तीन दिन से पानी भरा हुआ है। मीडिया ने जब सरपंच से बात की तो उनका कहना था कि गलियों में फर्शी होने से विद्यालय नीचा हो गया है। जिससे उसमें पानी भर जाता है। इस विद्यालय छात्रों की 105 छात्र अपनी पढ़ाई करते है और चार शिक्षकों का स्टाफ है।
इनका कहना है-
विद्यालय में पानी भरने से बच्चे पेड के नीचे बैठ रहे हैं, हमने अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
राजाराम बघेल, प्रधानाचार्य विद्यालय परैछाविद्यालय का भवन आम रास्ता से नीचा हो गया है, जिससे उसमें पानी भर जाता है, हमने भी अशिकारियो से बात की जल्दी कुछ करेंगे।
सोनू बघेल, सरपंच परैछा