लक्ष्य को प्राप्त करना ही बजरंग दल का उद्देश्य

भिण्ड, 31 जुलाई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक छत्रीबाग हनुमान मन्दिर आलमपुर पर आयोजित कि गई। जिसमें जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला भोले ने कहा कि बजरंगदल का कार्यकर्ता जो निश्चित करता है कि उसको वह प्राण पद से पूरा करता है। यह बात संपूर्ण विश्व जानता है, इसीलिए समाज हर समास्या के समाधान के लिए हमसे अपेक्षा रखती है और समाज की कसौटी पर खरा उतरना यह हम सबका कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलमपुर नगर अध्यक्ष सत्यवीर कौरव (निशु पटैल) ने की। बैठक में मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड मंत्री कृष्णकांत कौरव (गोलू), प्रखण्ड सहमंत्री प्रतीक शर्मा और प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल राहुल भट्ट के साथ विश्व हिन्दू परिषद के दबोह नगर अध्यक्ष कन्हैया धौलिया, उपाध्यक्ष सत्यवीर चौहान, नगर गौ रक्षा प्रमुख अनिल बघेल, सह-गौ रक्षा प्रमुख राघवेन्द्र कुशवाह व बजरंग दल से नगर संयोजक लालू पटैल, नगर गौ रक्षा प्रमुख लवकुश चौहान, सह-गौ रक्षा प्रमुख अमित कौरव, अमित चौहान, अजय राजपूत, सोनू पाल, राजेन्द्र कुशवाहा, प्रवल, रोहित, विशाल कौरव आदि लोग उपस्थित रहे।