सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा, 31 टन 420 किलो तेल फैला

भिण्ड, 30 जुलाई। मिहोना नगर के प्रसिद्ध बालाजी सूर्य मन्दिर के पास सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रण होकर के पलट गया। जिसमें से 31 टन 420 किलो तेल सडक के नीचे खंती में बह गया। घटना सुबह लगभग नौ बजे की बताई गई है।
जानकारी के अनुसार चालक ने बताया कि मुरैना फैक्ट्री से तेल लोड करके पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। तभी नेशनल हाईवे पर सामने से तेज गति से आ रहे डंपर को देख टैंकर चालक ने बचाव किया, जिससे टैंकर अनियंत्रण होकर के खाई में जा गिरा। जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी कट्टी, ड्रम, बोतलें लेकर दौड और जितना संभव हो सका उतना तेल भरकर के अपने-अपने घर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मिहोना मय बल के मौके पर पहुंचे और स्टेट हाईवे पर लगा दोनों ओर लगे लंबे जैम को खुलवाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।