भिण्ड, 30 जुलाई। दबोह कस्बे में 84 लाख की लागत से निर्मित उप तहसील के नवीन भवन का मप्र विधासभा के नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने रविवार को लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उप तहसील का नवीन भवन बनने से अब दबोह के क्षेत्रीय किसानों को अपने खेती किसानी के काम कराने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। पूर्व के भवन को नगर परिषद के द्वारा बनवाया गया था, जो अब जीर्णशीर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि यह भले ही उप तहसील है, लेकिन अधिकार पूरे तहसील के हैं। वहीं अब इस नवीन भवन में किसानों के बैठने, पानी व छाया की व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा गया है। इसके पहले डॉ. गोविन्द सिंह ने बीसनपुरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर कांगे्रस के वरिष्ठ नेता डॉ. ओपी कौरव, केशव दद्दू, राजेन्द्र खेमरिया, पार्षद जगमोहन तेहरिया, संजू गुप्ता, सुरेश कौरव, गंधर्व सिंह परिहार, शेरे पठान, मुन्ना कौरव, पार्षद सुधीर तिवारी, पुष्पेन्द्र यादव, नफीस खान, रामबिहारी गोस्वामी, चन्द्रप्रकाश झा, चिस्टर खान, फरियाद खान आदि उपस्थित रहे।
शिलालेख पर निकाय पदाधिकारियों के नाम
उप तहसील भवन की लोकार्पण पट्टिका पर दबोह नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के नाम अंकित हैं। जबकि यह भवन राजस्व विभाग द्वारा बनवाया गया है और नगर परिषद का इससे कोई लेना-देना नहीं है और न ही पैसा लगा है। जबकि इस लोकार्पण पर पट्टिका पर राजस्व विभाग के वरिष्ठ नेताओं या अधिकारियों के होना चाहिए थे, लेकिन नगर परिषद अपना काम कर गई। जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है। फोन पर चर्चा के दौरान लहार एसडीएम ने कहा कि आज रविवार है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।