भिण्ड, 30 जुलाई। ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ जिला भिण्ड द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा के निर्देशन एवं जिलाध्यक्ष ममता शर्मा के नेतृत्व संघ की नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र के लोकसेवा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर मंत्री ने शीघ्र ही कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि संपूर्ण प्रदेश में 5700 ग्राम सामाजिक एनिमेटर विगत छह वर्षों से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कर रहे हैं, जिन्हें केवल अल्प मानदेय प्रदान किया जा रहा है। संगठन द्वारा निश्चित मासिक मानदेय, निरंतर कार्य एवं कर्मचारी दर्जा दिया जाए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र परमार, प्रदेश सचिव नीलम नरवरिया, मिथिलेश चौहान, जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, जिला सचिव नवीन शुक्ला, अनिल शर्मा, रामनिवास शर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, वर्षा राजावत सहित जिले के समस्त ग्राम सामाजिक एनिमेटर उपस्थित रहे।
ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन की मांग को लेकर सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन की मांग को लेकर ग्राम ऐहतार के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच रामलखन दण्डोतिया के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाजसेवी भूतपूर्व सैनिक सुनील फौजी ने बताया कि हमारे अभियान के संयोजक रामलखन दण्डोतिया अपना एक मात्र बेटा इसी हाईवे पर खो चुके हैं। आज उन्होंने अपनी पीडा से सहकारिता मंत्री को अवगत कराया कि हम अपने जैसे हजारों बेटे खो चुके हैं, सत्ता अब तो हम पर रहम करे। ज्ञापन देने वालों में गौरव खेमरिया, महेश शर्मा पचोखरा, श्याम राजपूत, मनोज माथुर आदि लोग शमिल रहे।