प्रदूषण विभाग की आंखें बंद, नहीं करते कार्रवाई
भिण्ड, 27 जुलाई। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के फूड एरिया में कंपनियों का आलम यह है कि कंपनियों से निकलने वाला प्रदूषित केमिकल युक्त कचरा पॉलिथीन में पैक कर रहवासी इलाकों में जगह जगह कंपनियों द्वारा फेंका जा रहा है।
यहां बता दें मालनपुर क्षेत्र में संचालित मशरूम और बद्रीविशाल कंपनी नियमों को ताक पर रखकर प्रदूषण विभाग के नियमों की धज्जियां उडा रही हैं। कंपनी से प्रदूषित कचडा आस-पास के ग्रामीण इलाकों में फेंका जा रहा है, जोकि पशु-पक्षी, मानव जीवन, जीव-जंतुओं के लिए बेहद हानिकारक है। इसके बावजूद भी कंपनी केमिकल युक्त पॉलीथिन कचरा सिंघवारी गांव के चारों तरफ मनमर्जी से कहीं भी फेंक रही है। कंपनी संचालक अपनी मनमर्जी से जगह-जगह कचरे का ढेर लगा कर पहाड खडा कर रहे हैं।
इस बारे में वहां के निवासियों का कहना है कि कंपनी द्वारा फेंके जा रहे कचरे को रोकने के लिए हम लोगों ने कई प्रयास किए, कंपनियों में जा-जाकर कई बार कंपनियों को बोला गया कि इस तरह का प्रदूषित कचरा आप इलाके में ना फेंकें। लेकिन उद्योगपतियों को इसका कोई फर्क नहीं पडा, वह अपनी मनमर्जी कर जगह-जगह कचरे का ढेर लगा रहे हैं। कंपनी संचालक तानाशाही कर नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं। प्रदूषण विभाग के अधिकारी अपनी आंख बंद किए अपनी कुर्सियों पर बैठे हैं। कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने आवाज उठाई, समाचार पत्रों में प्रकाशित किया, लेकिन आज तक विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। न जाने कब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर नगर को कचरामुक्त कराएगा, जिससे वहां के लोगों को साफ स्वच्छ हवा मिल सके और चैन से सो सकें।
इनका कहना है-
अगर कंपनी इस तरीके से प्रदूषित कचरा डाल रही है तो मैं इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखूंगी।
रायश्री-मुकेश किरार, नगर परिषद अध्यक्ष मालनपुरजल्द ही जांच करवाकर उचित कार्रवाई करूंगा।
मनोज शर्मा, सीएमओ नगर परिषद मालनपुर