भिण्ड, 27 जुलाई। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 28 जुलाई को जिले में एक दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं। वे 27 जुलाई को कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे भिण्ड आएंगे एवं रात्रि विश्राम भिण्ड में करेंगे। 28 जुलाई को दोपहर दो बजे संत शिरोमणि रविदास की समरसता यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम स्थान खण्डा रोड फूफ में सम्मिलित होंगे।
सात अपराधियों पर 29 हजार का ईनाम घोषित
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए रामवीर सिंह पुत्र पुलंदर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम कनाथर थाना अमायन जिला भिण्ड, गोलू उर्फ मुकेश सिंह निवासी विजयवाडा (आंध्रप्रदेश), मुकेश सिंह निवासी रजौदा थाना नगरा जिला मुरैना, दीपक पुत्र होमसिंह बाल्मीक निवासी वार्ड क्र.तीन मेहतर मोहल्ला मेहगांव, आकाश पुत्र राजेन्द्र घमोले निवासी ग्राम बरहद पर पांच-पांच हजार रुपए, शिवकुमार सिंह पुत्र सुरेश सिंह नरवरिया निवासी ग्राम आलमपुरा, थाना मेहगांव, जिला भिण्ड एवं थाना कोतवाली के एक अज्ञात पर दो-दो हजार रुपए कुल 29 हजार रुपए ईनाम घोषित किया है।