ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ ने पंचायत मंत्री को सौंपा पत्र
भिण्ड, 27 जुलाई। मनरेगा योजनांतर्गत मप्र राज्य सम परीक्षा समिति द्वारा संपूर्ण मप्र में ग्राम सामाजिक एनिमेटर नियुक्त किए गए हैं। मनरेगा योजना अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों का प्रत्येक वित्तीय वर्ष में भौतिक एवं मौखिक दस्तावेजी करण सत्यापन का कार्य विगत 10 वर्षों से अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री को आठ सूत्रीय मांग पत्र दिया गया।
पंचायत मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी ग्राम सामाजिक एनिमेटर को कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और जल्द ही कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष आपकी मांगों को रखा जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा ने सभी ग्राम सामाजिक एनिमेटर को आश्वस्त किया कि आप चिंता ना करें, संगठन आपके हित में कार्य कर रहा है, निश्चित ही हमारी जीत होगी। इस मौके पर ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।