लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर आज

भिण्ड, 25 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां 31 मार्च 2023 तक सेवानिवृत्त/ मृत शासकीय सेवको के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण पेंशन कार्यालय में 26 जुलाई तक लगने वाले शिविर में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी कई बार लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया जा चुका है। किन्तु आपके द्वारा उक्त आदेशों की अव्हेलना की जाकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया जो कि अत्यंत खेदजनक है।

प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कल

भिण्ड। आत्म निर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत 27 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड में सुजकी मोटर्स गुजरात द्वारा ट्रेनी पद हेतु भर्ती की जाएगी। यह ट्रेनी जॉब दो वर्ष के लिए होगी, जिसमें 10वीं, 45 प्रतिशत अंकों के साथ एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण युवा भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आवेदक साक्षात्कार के समय 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण की मूल अंकसूची एवं शाला त्याग प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ एवं शासकीय पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड, पेन कार्ड मूलप्रति एवं तीन-तीन फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज के पांच फोटोग्राफ लेकर आएं। प्लेसमेंट ड्राइव मेले में उपस्थित होने वाले युवकों को कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।