मणिपुर हिंसा के विरोध में एनएसयूआई ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

भिण्ड, 24 जुलाई। मणिपुर हिंसा के विरोध में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में खण्डा रोड से परेड चौराहे तक नरेन्द्र मोदी का पुतला लेकर रैली निकालकर परेड चौराहे पर पुतला दहन किया गया। जिसे पुलिस ने वाटर कैन से पानी की बौछार कर पुतला बुझाने का प्रयास किया।
इस अवसर पर अंकित तोमर ने कहा कि लानत है ऐसे प्रधानमंत्री पर जो अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में दो महीने से मणिपुर को आग के हवाले कर रखा है, मणिपुर में तीन महिलाओं को नग्न करके घुमाया गया, जिस देश का प्रधानमंत्री एक प्रदेश की महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकता, वो देश क्या चलायगा। ऐसे प्रधानमंत्री को इस्तीफा और मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। जिस प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा हो तो आप सोचिए उस प्रदेश की क्या स्थिति होगी। भाजपा ने राजनीति का गंदा खेल खेलना बंद करें नहीं तो आने वाले समय में हम भाजपा को बंद कर देंगे।

उन्होंने कहा कि भिण्ड पुलिस भाजपा के लिए काम कर रही है, अगर उन्होंने समय रहते अपना रवैया नहीं बदला तो आने वाले समय में हम पुलिस को सही से काम करना सिखा देंगे। पुतला दहन के कार्यक्रम में रोहित शुक्ला, आयुष चतुर्वेदी, अनु भारद्वाज, भोले गुर्जर, अनु पाराशर, ऋषि, विष्णु, आर्यन भदौरिया, अमन राजावत, अंशुल शुक्ला, अंशु, अभय, श्यामू पंडित, हेमंत, अभिषेक, सूरज पचौरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।