विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन आज से

भिण्ड, 24 जुलाई। सुरक्षा गार्ड एवं अन्य कंपनियों के सहयोग से समस्त विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड भिण्ड में 25 जुलाई, विकास खण्ड गोहद में 26 जुलाई, विकास खण्ड लहार में 27 जुलाई, विकास खण्ड मेहगांव में 28 जुलाई एवं विकास खण्ड रौन में 29 जुलाई को रोजगार मेलो का आयोजन किया जाएगा। उक्त मेले संबंधित जनपद पंचायत में आयोजित किए जाएंगे। जिला परियोजना प्रबंधक मप्रडेराग्रा आजीविका मिशन ने समस्त विकास खण्ड प्रबंधक मप्रडेराग्रा आजीविका मिशन को रोजगार मेले के आयोजन के संबंध में कहा है।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज

भिण्ड। मोहर्रम के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में शांति समिति की बैठक 25 जुलाई को शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक से संबंधित अधिकारीगण उपिस्थत होना सुनिश्चित करें।