भिण्ड, 24 जुलाई। वर्षाकाल एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने, सडकों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने एक नोडल, दो सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। नोडल अधिकारी आम जनता से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण भी करेंगे। क्षतिग्रस्त भाग पुल-पुलियों रपटों की मरम्मत संबंधी तत्काल कार्रवाई करेंगे।
जिन अधिकारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी बनाया है, उनमें एचसी सूत्रकार अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि उपसंभाग क्र.एक भिण्ड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नं.9752555879 है। उप संभाग क्र.एक एवं दो भिण्ड एवं मेहगांव के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में पीके शर्मा अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि उपसंभाग क्र.दो भिण्ड को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नं.9826377287 है। उपसंभाग लहार, सडक लहार एवं गोहद के लिए पीके द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि उपसंभाग सडक लहार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, इनका मोबाइल न.9826512087 है। उक्त जानकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग भिण्ड ने दी है।