जिले भर की पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्रों में चलाया अभियान
भिण्ड, 23 जुलाई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों द्वारा जिलेभर के संबंधित थाना क्षेत्रों में नाइट कॉम्बिंग अभियान चलाकर 113 अपराधी एवं वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
रात्रि के समय होने वाले अपराधों की रोकथाम, फरार आरोपियों को पकडने एवं उनमें भय पैदा करने एवं रात्रि के समय वाहनों द्वारा अवैध शराब एवं अवैध हथियार परिवहन तथा अन्य अवैधानिक गतिविधियों को रोकने एवं जन सामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने पुलिस के छह राजपत्रित अधिकारियों एवं जिला पुलिस के 219 जवानों 32 टीमें बनाकर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात जिलेभर में चलाए गए कॉम्बिंग गस्त की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान दहेज एक्ट में फरार तीन हजार का इनामी आरोपी थाना गोरमी, हत्या के मामले में फरार दो हजार रुपए का फरार आरोपी थाना गोहद, एक फरारी आरोपी थाना ऊमरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। 26 स्थाई वारंट तामील कराए गए तथा 73 गिरफ्तारी वारंटों की तामील कराई गई। 35.09 लीटर अवैध शराब जब्त कर आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए। अवैध वैपन के दो आरोपी पकडे गए। 12 जिला बदर अपराधियों, 86 हिस्टीसीटरों एवं 109 गुण्डों की चैकिंग की गई। इसके अलावा 80 एटीएम एवं 295 वाहनों की चैकिंग की गई।