भिण्ड, 23 जुलाई। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को ग्राम हमीरापुरा स्थित सर्वोदय आश्रम में समाजसेवी उग्रसेन भैयाजी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजानकी मन्दिर के पुजारी संजय शर्मा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वधर्म प्रार्थना सभा से किया गया। तदुपरांत भैयाजी के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्ण अर्पित कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने उग्रसेन भैयाजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा, संजय शर्मा, त्रिभुवन सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मुरली सिंह, राजवीर सिंह, रिपुदमन सिंह, दिव्यांशु शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।