मध्य भारत हिन्दी साहित्य सभा ने प्रतिभाशाली बच्चों का किया सम्मान

ग्वालियर, 23 जुलाई। निम्न आय वर्ग झुग्गी झोपडी में रहने वाले बच्चों के लिए चल रही सेवार्थ पाठशाला में मध्य भारत हिन्दी साहित्य सभा की डॉ. मंदाकिनी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में साप्ताहिक टेस्ट में आए बच्चों को रक्षा वर्ग में बांट कर सम्मानित किया गया। गत वर्ष मध्य भारत हिन्दी साहित्य सभा में भाग लेने वाले बच्चों के द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष्य में चयनित बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. मंदाकिनी शर्मा ने अपने उदबोधन में कहानी के द्वारा बच्चों को हिन्दी के प्रति रुझान बडे ही खुशनुमा माहौल में समझाया। उन्होंने बच्चों से से बताया कि मध्य भारत हिन्दी साहित्य सभा में होने वाली बालसभा में आप लोग सभी भाग ले सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि पत्रकार जावेद खान ने बच्चों को उनकी लगन,ं मेहनत एवं उनका स्वयं का सेवार्थ पाठशाला से जुडाव के बारे में बताया। पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने बताया कि बच्चे सभी भाषाओं के साथ राष्ट्रभाषा हिन्दी की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने देश का मान बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे ने किया। इस अवसर पर शिक्षिकाएं श्रीमती भावना, पूजा परिहार, कृष्णा, श्रीमती ज्योति के अलावा 90 बच्चे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।