सीएमएचओ ने सीएससी अटेर का किया औचक निरीक्षण

अनुपस्थित छह अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश

भिण्ड, 21 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय के समस्त वार्डों तथा एनआरसी का भी भ्रमण किया तथा अस्पताल से अनुपस्थित डॉ. अभिनव यादव, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. अभिषेक राजपूत, रेडियोग्राफर मनोज नागर, एएनएम संगीता रानी, एफडी कामिनी कुलश्रेष्ठ का अनुपस्थित दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा नेअस्पताल में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की, जिसमें कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए।