भिण्ड, 21 जुलाई। गोहद क्षेत्र के खनेता धाम आश्रम में महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज के करकमलों से शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। जिसमें फलदार, छाया वाले व फूलों वाले कुल 13 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोहद चौराहा के ब्रांच मैनेजर सत्येन्द्र शर्मा, फील्ड ऑफिसर अनुराग वर्मा, गोपाल कुशवाह और पं. राजकुमार शास्त्री, पं. राजेश शास्त्री, पं. सत्यदीप शास्त्री, पं. प्रशांत, पं. विकास, सत्य सांई सेवा संगठन जिला ग्वालियर समिति गोहद सेवा प्रभारी जेपी अग्रवाल, शिवम सोनी, मीनू अग्रवाल एवं खनेता आश्रम में संचालित संस्कृत विद्यालय में पढऩे वाले सभी छात्र ने उपस्थित थे। उन सभी के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। सभी छात्रों व समाजसेवियों ने शपथ ली कि हम इस वर्ष कम से कम एक पौधा रोपित करेंगे व इस आश्रम में रोपित पौधों की नियमित रूप से देखभाल करेंगे। जिससे पौधे बड़े होकर हमें छाया, फल, फूल आदि देंगे। हमारा खनेता आश्रम एक पर्यटक रूप के सके। यहां खनेता आश्रम तीर्थ स्थल हो चुका है। आने सभी भक्त इस गार्डन में बैठकर आनंद, संतोष और सुकून लेकर शुद्ध ऑक्सीजन ग्रहण करेंगे। इससे यहां आस-पास का वातावरण भी सुंदर होगा।