जैन मुनी की हत्या के विरोध में जैन समाज ने निकाला केण्डल मार्च

भिण्ड, 21 जुलाई। कर्नाटक के बेलगांव में हुई जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार की रात्रि में जैन समाज के महिला एवं पुरुषों ने मेहगांव में सदर बाजार स्थित जैन मन्दिर से मौ रोड पानी की टंकी तक केण्डल मार्च निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया और जैन मुनि के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। कैण्डर मार्च में पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर मेहगांव कमेटी के अध्यक्ष कमल जैन, मंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष जयकुमार जैन, टिल्लू कनाथर वाले, सदस्य अनिल जैन, महेश चंद्र जैन, पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन धर्म संरक्षण समिति मेहगांव के अध्यक्ष सुबोध जैन, महाजीर टिल्लू जैन, राजकुमार जैन, रानू जैन, अजय जैन, जैन मिलन महिला अध्यक्ष मोनी जैन, मंत्री सोना जैन, शशि जैन, मंजू जैन, नेहा जैन, बेबी जैन, पूजा जैन, लता जैन सहित तमाम महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।