मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर की यात्रा एक सितंबर से

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त

भिण्ड, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए यात्रा एक सितंबर से चार सितंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें भिण्ड जिले के निवासी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता न हो, यात्रा का लाभ ले सकेंगे। आवेदन 21 अगस्त तक जमा किए जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी पराग जैन ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर यात्रा हेतु आवेदन फार्म संबंधित विकास खण्डों एवं नगरीय निकायों से प्राप्त कर वहीं जमा किए जाएंगे।