ग्राम टेहनगुर में जमीनी विवाद के चलते दिया था घटना को अंजाम
भिण्ड, 20 जुलाई। नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेहनगुर में एक पुत्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को मृतक गौकरन सिंह पुत्र बच्चा सिंह राजावत निवासी टेहनगुर की मृत्यु के संबंध में थाना नयागांव पर मर्ग क्र.14/23 लेख कर जांच में लिया गया था। मृतक गोकरन सिंह की मृत्यु के संबंध में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल भिण्ड से प्राप्त पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि मृत्तक गोकरन सिंह की मृत्यु सिर में गोली लगने हुई है, जिस पर से थाने के अपराध क्र.47/23 धारा 302 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में थाना नयागांव एवं सायबर शाखा की एक संयुक्त टीम बनाकर तत्काल घटना की पतारसी करने व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अपराध विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक के लडके पर पूर्व में दर्ज 376 का केस न्यायालय में विचाराधीन है। अपने पिता से पैसे लेने तथा जमीन बेचने के संबंध में लडाई-झगडा करता रहता था। उसके पिता उसे ना तो जमीन बेचने दे रहे थे और ना ही पैसे दे रहे थे, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान था। यह बात उसने अपने दोस्त को बताई तो दोस्त ने कहा कि आज चलकर तुम्हारे पिताजी से बात कर लेते हैं। वह दोनों लोग एक कट्टा व कारतूस लेकर खेत पर पहुंचे और पिता से बात करते-करते विवाद हो गया तो पुत्र के इशारे पर उसके दोस्त ने पिता को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपीगणों से घटना कारित करने में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का कट्टा एवं दो जिन्दा राउण्ड तथा घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एस.7463 जब्त कर लिए हैं।