स्कूल परिसर में पडा है मृत गाय का शव, उठाने वाला कोई नहीं

भिण्ड, 20 जुलाई। मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम कनाथर स्थित शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कई दिनों से एक मृत गाय का शव पडा हुआ है। जिसे उठाने के लिए आज तक कोई नहीं आया है। इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य ने अमायन थाना पुलिस को आवेदन देकर शव उठवाने की मांग की है।
शिकायती आवेदन में प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय परिसर में मृत गाय का शव पडा हुआ है, जिससे स्कूल परिसर में दुर्गंध के कारण आस-पास खडा होना मुश्किल है, इस स्थिति में स्कूल में छात्र-छात्राओं व अध्यापक गण दुर्गंध के कारण खासे परेशान हैं। लेकिन अहम बात यह है कि गाय के शव को उठाने बाला कोई नहीं हैं। प्राचार्य के आवेदन के अनुसार थाना प्रभारी अमायन को सूचित किया गया, साथ ही गांव के सरपंच को अवगत कराया गया। बताते हैं कि जिसकी गाय है उसको भी सूचना की गई, मगर नतीजा कुछ नहीं। समाचार लिखे जाने तक स्कूल परिसर से मृतक गाय का शव नहीं उठाया गया, शिक्षा के मन्दिर के प्रति लोगों की उदासीनता आखिर समाज और देश को कहा लेकर जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई खास तबज्जो नहीं दी आखिर सबसे बडी मुश्किल का सामना छात्र-छात्राओं सहित स्कूल अध्यापकगण कर रहे हैं।