शा. उमावि किशूपुरा में स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम आयोजित

अटेर/भिण्ड, 17 जुलाई। अटेर क्षेत्र के शा. उमावि ग्राम किशूपुरा में स्कूल चलें हम अभियान 19 जुलाई तक चलेगा। जिसके तहत सोमवार को भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शासन के निर्देशानुसार स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पढऩे योग्य छात्रों को स्कूल तक लाना है। ऐसे बच्चे जो ड्राप आउट हैं या अन्य किसी कारण से पढ़ाई बीच में छूट गई है उन्हें स्कूल में दााखिल कराना तथा नियमिमतता से जोडना है। इसी तारतम्य में शा. उमावि किशूपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच आशा गोकरन सिंह, समाजसेवी मनमोहन भदौरिया, उपसरपंच सतेन्द्र भदौरिया उपस्थित रहे। सभी ने अपने अनुभव को छात्रों के साथ शेयर किया। अभियान के बारे में प्राचार्य संजीव द्विवेदी ने प्रकाश डाला तथा उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। शिक्षकों ने भी विचार व्यक्त किए अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में चंद्रेश भदौरिया, नागेन्द्र सिंह, गुरुप्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, कौशल किशोर शर्मा, मृदुला सिंह, बविता शर्मा, करुणा जादौन, छाया भदौरिया, रेखा राजावत, मनु गुप्ता, पचौरी, मौर्य उपस्थित रहे।