आलमपुर में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की संयुक्त बैठक आयोजित

भिण्ड, 17 जुलाई। आलमपुर नगर में मल्हार राव होलकर छत्रीबाग हनुमान मन्दिर में सोमवार को विश्व परिषद से आलमपुर नगर अध्यक्ष सत्यवीर कौरव (निशु पटैल) के नेतृत्व विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा संगठन के सदस्यों सहित एक सयुंक्त बैठक आहूत की गई। जिसमें विहिप के प्रखण्ड मंत्री कृष्णकांत कौरव (गोलू) और प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल राहुल भट्ट के साथ विहिप के दबोह नगर अध्यक्ष कन्हैया धौलिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान लव जिहाद, भूमि जिहाद, धर्मांतरण एवं गौ हत्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। इसी के साथ बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से रायसुमारी कर आलमपुर में विहिप व बजरंग दल के पदों के नामों की भी घोषणा की। जिसमें नगर उपाध्यक्ष सत्यवीर चौहान, नगर गौ रक्षा प्रमुख अनिल बघेल, सह-गौ रक्षा प्रमुख राघवेन्द्र कुशवाह व बजरंग दल से नगर संयोजक लालू पटैल, नगर गौ रक्षा प्रमुख लवकुश चौहान, सह-गौ रक्षा प्रमुख अमित नियुक्ति किए गए। इस मौके पर बॉबी परिहार, अनिल झा, जयेन्द्र कौरव, कुंअर सिंह कौरव, विशाल मांझी, राजेन्द्र कुशवाहा, मोहन माझी, अवतार वैश्य, सोनू पाल, अजय राजपूत, अमित चौहान, छोटू चौहान, अंशुल राजपूत, नरेन्द्र जाटव, आकाश पाल, अरुण जाटव, वीरसिंह कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे।